नमस्कार दोस्तों आजतक आप सबने YOUTUBE से वीडियो बहुत देखी होगी पर हर किसी को नहीं पता होगा की यूट्यूब से पैसे भी कमाए जा सकते है तो इसलिए हम आज ये बताने जा रहे है की यूट्यूब क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब क्या है (YOUTUBE KYA HAI ) ?
यूट्यूब को आप ऐप्प या वेबसाइट दोनों ही सकते हो और यह दुनिया का सबसे बड़ा और फेमस अमेरिकी वीडियो प्लेटफॉर्म है इसमे आप वीडियो देख भी सकते है और अपना वीडियो बना के अपलोड भी कर सकते है इसमे आप हर तरह के वीडियो देख सकते है चाहे पढाई की हो या मनोरंजन की | इसलिए YOUTUBE को दुनिया भर के लोग उपयोग कर रहे है जिससे ऑडियंस यूट्यूब की बढ़ती ही जा रही है
यूट्यूब किसने बनाया (YOUTUBE KISNE BANAYA ) ?
साल 2005 मे यूट्यूब को चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर बनाया था ये तीनो PAYPAL के पूर्व कर्मचारी थे और बाद मे इन्होने नवम्बर 2006 में गूगल को 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में बेच दिया।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (YOUTUBE Se Paise Kaise Kamaye ) ?
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ जरुरी काम करने पड़ेंगे वो इस प्रकार है :-
- सबसे पहले आपके पास अपनी एक जीमेल आईडी होनी चाहिए
- अब यूट्यूब ऐप्प को ओपन करे और जीमेल आईडी से कनेक्ट करे
- अब आप अपने चैनल का नाम रखे . उसके बारे मे थोड़ा सी जानकारी दे और एक बढ़िया सा इमेज लगाकर चैनल क्रिएट पर क्लिक कर दे जिससे आपका चैनल बन जायेगा
- इसके बाद आपको रेगुलर कुछ न कुछ वीडियो अपलोड करते रहना चाहिए जो लोगो को अच्छी लगे ताकि वो आपको सब्सक्राइब कर दे और आपकी वीडियो को देखते रहे
- अब आपको अपना चैनल मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर एक हज़ार (1000 )सब्सक्राइबर और आपकी सारी वीडियो का चार हज़ार (4००० ) घंटा कम से कम टाइम होना चाहिए
- जब आप यूट्यूब की शर्त पूरा कर दे तो आप चैनल मोनेटाइज के लिए अप्लाई कर सकते है
- यूट्यूब आपके चैनल को रिव्यु करेगा अगर कोई गलती न हुई तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और आपका पैसा कामना चालू हो जायेगा
यूट्यूब सब्सक्राइब, लाइक और शेयर पर कितने पैसे देता है?
मै आपको एक जरुरी बात बताना चाहता हूँ जो लोग अक्सर मुझसे पूछते है की यूट्यूब सब्सक्राइबर , लाइक और शेयर पर कितने पैसे देता है । यूट्यूब पर आप चाहे अपने चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर कर दे, या आपकी वीडियो पर एक लाख लाइक मिल जाये, या एक लाख लोग आपकी वीडियो शेयर कर दे यूट्यूब आपको एक पैसा नहीं देगा। यूट्यूब सिर्फ आपके वीडियो के व्यूज पर पैसे देता है वो भी अगर आपका चैनल एडसेंस से मोनेटाइज है अगर नहीं तो भी आपको एक रूपया नहीं मिलेगा।
FAQ:
यूट्यूब कितने पैसे देता है?
यूट्यूब से आप 0 से लेकर लाखो रूपए कमा सकते हो. ये सब आपकी वीडियो की Niche, CPC आदि पर निर्भर करता हैं.
यूट्यूब 1000 लाइक और शेयर का कितना पैसा देता है?
यूट्यूब लाइक और शेयर का कोई पैसे नहीं देता है. अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तो आपके विडियो पर आये Views के हिसाब से देता हैं.
यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं?
कुछ भी नहीं, यूट्यूब आपको सिर्फ वीडियो के व्यूज पर पैसा देता है वो अभी अगर आपका चैनल मोनेटाइज है.
दोस्तों मै आपसे उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपके सवालो के जवाब भी अच्छे से मिल गया होंगे अगर आपको कुछ भी त्रुटि नजर आती है तो उसे नजरअंदाज न करे हमें कमेंट करके बताये ताकि हमें गलती सुधारने का मौका आपसे मिल सके