यदि आप वेब होस्टिंग के बारे मे नहीं जानते तो हम इस आर्टिकल मे वेब होस्टिंग के बारे मे बताएँगे
वेब होस्टिंग क्या है ( Web Hosting Kya Hai )?
अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए जो भी लिखते हो उस डाटा को store करने के लिए या फिर Host करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है तो चलिए अभी हम लोग देखते हैं की होस्टिंग कैसे खरीदें
वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे (Web Hosting Kaise Kharidhe)?
तो हम लोग पहले यह जान गए थे की होस्टिंग का मतलब क्या है अभी हम लोग देखेंगे होस्टिंग कैसे खरीदें
जैसे कि हम लोगों ने डोमेन कैसे खरीदे उस समय यह सीखा कि बहुत सारे एबीसीडी कंपनी ने डोमिन बेचता है ठीक उसी तरह बहुत सारे ए बी सी डी कंपनी ने होस्टिंग सर्विस को भी बेचता है या फिर होस्टिंग का सर्विस देता है
इस बार भी मैं आप लोगों को कुछ सबसे अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम बता रहा हूं आप यहां से आंख बंद करके होस्टिंग सर्विस खरीद सकते हो
1.Hostinger
2.Bluehost
3.Host papa
4.A2 Hosting
5.SiteGround
6. Godaddy
आप चाहे तो एक ही कंपनी के पास से होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हो तो इस समय आपके मन में जरूर चल रहा है कि अगर एक ही कंपनी के पास से हम डोमेन और होस्टिंग खरीद सकता हूं तो आप हम लोगों को इतना क्यों बताएं हो
मेरा सलाह यही है कि आप लोग दोनों अलग-अलग कंपनी के पास से दोनों चीजें यानी होस्टिंग और डोमेन खरीदी क्योंकि मान लीजिए किसी एक कंपनी का सर्विस आपको अच्छा नहीं लग रहा है तो आप उन सर्विस को दूसरी कंपनी के पास आराम से ले जा सकते हो तो अगर मैं एक सर्विस खरीद के रखता हूं उससे क्या होता है कि कोई भी एक सर्विस मेरे को खराब लग रही है तो मैं एक सर्विस को तुरंत दूसरी कंपनी के अकाउंट में ले जा सकता हूं अगर किसी एक कंपनी के पास से दोनों सर्विस खरीद के रखे हो तो ट्रांसफर तो हो जाएगा लेकिन थोड़ा सा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और साथ में दोनों अलग-अलग कंपनी की नेचर भी आपको समझ में आ जाएगा
यहां तक आप को पता चला अच्छे-अच्छे होस्टिंग कंपनी का नाम घुमा फिरा के बात आती है की होस्टिंग को खरीदे कैसे या फिर होस्टिंग कैसे खरीदे
Hostinger Server location कैसे सेट करे
जैसे कि हम लोग इंडिया से है तो हम लोगों को देखना होगा Hostiger Data Center location या Hostinger server location कौन-कौन सी दे रहा है तो उसके लिए जहां पर बाय डिफॉल्ट Europe (United Kingdom)लिखा हुआ है उसके दाहिने साइड में जो छोटी सी बॉक्स दिखाई दे रही है उसके ऊपर क्लिक कीजिए
अब यहां भी देखिए Asia – Singapore (एशिया सिंगापुर) हम लोग का सामने वाला Hostinger Data Center & Server location मिल रहा है तो उसके ऊपर क्लिक कीजिए उसके बाद दाहिने साइड में सिलेक्ट कीजिए और उसके बाद Finish Setup के ऊपर क्लिक कर दीजिए
अब हम लोगों का डोमेन और होस्टिंग खरीदने का काम खत्म हुआ अभी हम लोग वेबसाइट सेटअप करेंगे वह भी आसान तरीके से
Hosting के साथ Domain कैसे जोड़े
डोमेन ओर होस्टिंग खरीदने के बाद जो पहला काम होता है वह है DNS configuration for website या Domain Name Server Update करना जिसकी मदत से आपकी Domain ओर Hosting के बीच connection बनेगा।
सबसे पहले आप आपकी किसी भी एक ब्राउज़र के ऊपर आपकी Domain Service Provider ओर Hosting service provider की account को दो अलग Tab में log in कर लीजिए
एक पल के लिए मानते हैं कि आपने मेरे बात मान कर BigRock से Domain खरीदे हो तो हमलोगों को BigRock DNS server update करना होगा
BigRock DNS management कैसे करे
सबसे पहले आप BigRock की Account को log in कीजिए
लॉग इन करने के बाद होम पेज का लुक दिखाई देगा अब आपको मीनू वार की मैनेज ऑप्शन के ऊपर चेक करना होगा उसके बाद लिस्ट सर्च ऑर्डर के ऊपर क्लिक करना होगा अब जो नया पेज ओपन होगा उसके अंदर आपकी डोमेन नेम दिख जाएगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा
जो नया पेज खुल कर आ रही है उसमें आप को ढूंढना होगा Name Server और उसके बाद उसके ऊपर क्लिक भी करना होगा
क्लिक करने के बाद Name Server की बॉक्स ओपन हो जाएगा
इधर जो Name Server बॉक्स के अंदर दिख रही है वह बाय डिफॉल्ट BigRock ने देकर रखें है उसको चेंज करना पड़ेगा तो अभी इन बॉक्स को खाली कर दीजिए जो भी है सब हटा दीजिये
तो उसको बदलने के लिए आप जहां से होस्टिंग सर्विस खरीदे हो उसकी डैशबोर्ड को भी लॉगइन करना पड़ेगा
यहां पर भी एक पल के लिए मानते हैं कि आप लोग मेरी बात मान कर Hostinger की होस्टिंग सर्विस खरीदे हो तो अभी आपको Hostinger को लॉगइन करना पड़ेगा
Hostinger Account Log in
तो जैसे ही आप Hostinger account login करेंगे तो कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा
जहां पर आपका Domain नेम दिखाई दे रहा है उसी के दाहिने साइड में Manage की बटन दिखाई दे रहा है उसके ऊपर क्लिक कीजिये
क्लिक करने का बाद इस तरह की पेज ओपन होगा
यह जो जगह है मतलब कि यह जो पेज है इसको कहती है होस्टिंग कंपनी की Control Panel या C Panel लेकिन Hostinger ने इसका अलग अपने तरफ से नाम दिया है H-Pannel
अब Account के नीचे जो Details का tab आ रहा है उसके ऊपर जाना पड़ेगा। जाने के लिए जैसे क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा
सबसे ऊपर 2 Server Name दिखाई दे रहा है उसको Copy कीजिये और BigRock Name Server box में Paste कर दीजिए नीचे की तसबीर को देख सकते हो
उसके बाद नीचे जो अपडेट नेम सर्वर का ऑप्शन आ रहा है उसके ऊपर क्लिक करके नेम सर्वर को अपडेट कर दीजिए
अब आपका Name Server Configaration पूरा हो गया इसी बीच आपलोग Hostinger से मिली हुई Free SSL को भी Active कर लोजिये
उसके लिए Hostinger Dashoard के ऊपर ही देखिये
Advance की Tab पर आपको Hostinger Free SSL की सुविधा देता है उसके Enable कर लीजिए