SEO क्या है (SEO Kya Hai)?
SEO की फुल फॉर्म SEARCH ENGINE OPTIMIZATION है और SEO का यूज़ अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन मे पहले पेज पर लाने के लिए किया जाता है ताकि हमारी वेबसाइट पर ज्यादा विज़िटर आये और हमारे ब्लॉग को पढ़े |अपने ब्लॉग को अच्छा rank करवाने के लिए जिन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है उन सभी तकनीकों को SEO कहते हैं।
SEO कितने प्रकार का होता है?
- On Page SEO
- Off Page SEO
1. ON PAGE SEO क्या है और कैसे करें (ON PAGE SEO KYA HAI AUR KAISE KARE) ?
अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को रेंक करवाने के लिए जिन तकनीकों का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के अंदर करते है यानी ब्लॉग पोस्ट लिखते समय या ब्लॉग बनाते समय, सभी तकनीकों को ON Page SEO कहते हैं। On Page SEO के अंदर हमारे पास ऐसे बहुत सारी तकनीकें हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग को अच्छा रैंक करवाने के लिए कर सकते हैं। हम एक एक करके उन सभी तकनीकों के बारे में बात करेंगे।
ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का TITLE आकर्षित बनाएं
जब भी आप अपना ब्लॉग बनाएंगे या ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो आपको इस चीज का ध्यान रखना है कि आपको Title को आकर्षित बनाना हैऔर यूजर जिस टॉपिक के बारे में सर्च कर रहा है वो उसे पढ़कर अच्छा लगना चाहिए जब ही वो आपके ब्लॉग पर दुबारा आएगा
इसके अलावा आपको अपने Targeted Keyword को भी अपने title में डालना है। ताकि आपको पोस्ट आपके कंटेंट के अनुसार Search engine के results पर आ जाना चाहिए।
HEADINGS का इस्तेमाल करें।
आप जो भी अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिखेंगे तो आपको हमेशा Headings का इस्तेमाल करना है। ताकि आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले लोगों को कोई भी परेशानी ना हो। Headings का इस्तेमाल करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट और भी ज्यादा अच्छी दिखने लगती है। अपनी ब्लॉग पोस्ट को अलग-अलग Headings में बांटिए। इससे आपके ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग लंबे समय तक टिके रहेंगे। जिससे गूगल की नजरों में आपका ब्लॉग और अच्छा बनेगा।
URL में PERMALINKS का इस्तेमाल करें।
जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट बनाएंगे तो उस URL को हमेशा साफ सुथरा और साधारण सा रखना है। अगर आपके ब्लॉग पोस्ट के URL में कोई symbol या कोई अन्य special characters हैं तो गूगल उस URL को अच्छे से नहीं पढ़ पाएगा। जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट अच्छे से रैंक नहीं हो पाएंगे। आपको अपने targeted keyword का इस्तेमाल करके अपने URL को clean तथा simple बनाना है। इससे आपको रैंकिंग में फायदा होगा।
TARGETED KEYWORD को HIGHLIGHT करें
आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय अपने keyword को हाईलाइट करना है। ऐसा करने के लिए आप उस word को Bold कर सकते हैं। या आप चाहें। तो उस कीवर्ड को underline भी कर सकते हैं। आपको अपने पूरे ब्लॉग पोस्ट पर अपने कीवर्ड को इस्तेमाल करने की percentage को 3-4% रखना है। इसका मतलब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने कीवर्ड तथा उस जुड़े keywords को 3-4% इस्तेमाल करें। अगर आप अपने keywords को बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करेंगे तो इससे यह एक तरह का spam लगेगा जिससे गूगल पर रैंकिंग खतरे में जा सकती है।
IMAGES का इस्तेमाल करें
ब्लॉग पोस्ट लिखते समय आपको इस चीज का ध्यान भी रखना है कि आप अपनी पोस्ट में images का इस्तेमाल भी करें। इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट और ज़्यादा आकर्षित लगेगी। और आपको अपनी images में ALT Text लगाना है। जिससे गूगल के बोटस को यह पता लगेगा की आपकी image का अर्थ क्या है। और वो आपकी image को समझ पाएंगे। जिससे आपकी ब्लॉग की images rank कर जाएंगी। जो कि आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छे results देंगे।
ARTICLE में सारी जानकारी दें।
जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखें तो आप इस चीज का ध्यान रखें कि आप अपने टॉपिक से जुड़ी हर एक चीज के बारे में बताएं। इससे आपके users को आपकी website पर सारी जानकारी मिल जाएगी और उन्हें किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपको एक और फायदा होगा कि आपका आर्टिकल लंबा हो जाएगा। और गूगल के एक सर्वे के अनुसार जो आर्टिकल लंबा होता है उनके रैंक करने के Chances ज्यादा होते हैं।
INFORGRAPHICS का इस्तेमाल करें।
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए inforgraphics बनाते हैं। तो आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में काफी मदद मिलेगी। गूगल की images section में सबसे जल्दी और सबसे अधिक inforgraphics ही रैंक होते हैं। Infographics का इस्तेमाल करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट को और ज्यादा आकर्षित भी हो जाएगी।
META TAGS लगाएं।
Meta Tags आपके ब्लॉग के लिए काफी ज़्यादा लाभदाय हैं। क्योंकि यही वह टैग्स है जो गूगल को बताते हैं आपके ब्लॉग और आपकी ब्लॉग पोस्ट के बारे में Meta Tags आपके ब्लॉग page के <head> section में आते हैं। हम सभी Meta Tags के बारे में एक-एक करके जानेंगे।
- Meta Title:- यह Tag आपके ब्लॉग या आपकी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल के लिए बनाया जाता है।इससे google bot यह पढ़ पाएंगे कि आपके ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट का टाइटल क्या है।
- Meta Description:- आपने अक्सर गूगल के सर्च रिजल्ट्स में देखा होगा कि जब भी आप कोई चीज सर्च करते हैं तो बहुत सारी वेब साइट्स के लिंक आपके सामने आ जाते हैं। Link के नीचे आपको एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन भी देखने को मिलता है। यह डिस्क्रिप्शन इसी टैग द्वारा बनाया जाता है।
- Meta Keywords:- यह Tag आपके ब्लॉक या ब्लॉक पोस्ट के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस टैग के अंदर आप अपने कीवर्ड्स को डालेंगे जिस कीवर्ड के लिए आपने वह पोस्ट लिखी है। यह गूगल को बताता है कि आपकी ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट के मुख्य कीवर्ड क्या है जिनके लिए आपको रैंक करना है।
On Page SEO के अंदर आपको अपने ब्लॉग को अपने यूजर्स के अनुकूल बनाना होगा। आप अपने ब्लॉग को अपने यूजर्स के प्रति जितना ज्यादा अनुकूल बनाएंगे आपका ब्लॉग अपने आप अच्छा रैंक करने लगेगा। यह जानकारी सभी यूजर्स के लिए हैं जिससे यूजर्स को अपने ब्लॉग का SEO करने में कोई परेशानी ना आए।
2. OFF PAGE SEO क्या है और कैसे करें (OFF PAGE SEO KYA HAI AUR KAISE KARE) ?
हम अब बात करेंगे की OFF PAGE SEO क्या होता है। अपने पोस्ट को अच्छा रैंक करवाने की सभी तकनीकें जो कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद करते हैं। उन्हें off page SEO कहा जाता है। उन सभी तकनीकों के बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
LINK BUILDING
क्या आपने कभी backlink का नाम सुना है। अगर नहीं तो मैं आपको बता दू कि अगर आपकी वेबसाइट का Link किसी और वेबसाइट पर होता है तो वो एक backlink कहलाता है। मतलब की उस वेबसाइट ने आपको एक backlink दिया। Backlink दो तरह के होते है Nofollow Link और Dofollow Link
Backlink आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा भी सकता है और घटा भी सकता है। अगर आप किसी अच्छी वेबसाइट से लिंक लेते हैं तो यह आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाएगा और अगर आप किसी Bad वेबसाइट से लिंक लेते हैं जो कि गूगल की नजरों में अच्छी वेबसाइट नहीं है तो यह आपकी वेबसाइट की को रैंक नहीं देगा और हो सकता है आपकी वेबसाइट पूरी तरह से बैन हो जाए गूगल पर।
अब बात करते हैं कि आप कैसे Link बना सकते हैं। आपको बहुत सारी वेबसाइट पर बैकलिंक्स बनाने के तरह-तरह तरीके मिल जाएंगे जैसे कि दूसरी वेबसाइट के ब्लॉग पर कमेंट करना।पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि दूसरों की वेबसाइट पर कमेंट करके लिंक बनाना यह आपकी वेबसाइट को ज्यादा अच्छा प्रभाव नहीं करेगा। हो सकता है कुछ समय के लिए आपकी वेबसाइट अच्छी रैंक हो जाए पर कुछ समय बाद जब गूगल को पता लगेगा कि आपने किस तरह से बैकलिंक बनाया तो वह आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकता है। गूगल हमें यह कहता है कि जब अच्छी वेबसाइट आपको लिंक कर रही हैं इसका मतलब आप की वेबसाइट भी अच्छी है तो गूगल आपकी वेबसाइट को अच्छा रैंक करता है।
बैकलिंक बनाने का सबसे अच्छा तरीका यहहै कि आप बड़े ब्लॉगर्स को ईमेल करें और उन्हें अपने ब्लॉग के बारे में बताएं और उनसे आप Backlink मांग सकते हैं अगर उन्हें आपका ब्लॉग अच्छा लगा तो।हालांकि यह प्रश्न थोड़ा मुश्किल है क्योंकि हो सकता है बहुत सारे लोग आपको लिंक ना दें पर जितने भी ब्लॉगर्स को आप मेल करेंगे उनमें से अगर 10 लिंक भी आपको मिल जाते हैं तो ऑनलाइन का प्रभाव आपकी वेबसाइट पर बहुत ही ज्यादा अच्छा पड़ेगा।इसके अलावा दूसरे ब्लॉकर्स की पोस्ट के लिए इंफोग्राफिक्स बना सकते हैं और उन्हें मेल कर सकते हैं कि हमें आपकी पोस्ट पढ़कर बहुत अच्छा लगा और हमने आपकी पोस्ट के लिए एक इंफोग्राफिक बनाया है जो आपके यूजर्स को अच्छा लगेगा तो इस केस में आपको लिंक बैक मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
GUEST POST
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है और ऐसे बहुत सारे ब्लॉग है जहां पर आपको गेस्ट पोस्ट लिखने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप उन सभी वेबसाइट को ईमेल करके उनके लिए गेस्ट पोस्ट लिख लिख सकते हैं और उस पोस्ट में आप अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं जैसे ही वह आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे एक लिंक आपकी वेबसाइट को अपने आप मिल जाएगा और इस लिंक की वैल्यू भी बहुत ज्यादा होगी।
QUORA और दूसरे FORUMS
आपने Quora का नाम तो सुना होगा यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर पूरी दुनिया से लोग अपने सवाल पूछते हैं और लोग उन्हें जवाब देते हैं इसी तरह से ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन FORUM WEBSITES मिल जाएंगे जहां पर आप तरह-तरह के प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं।
SOCIAL MEDIA MARKETING
आपको तो पता ही होगा कि सोशल मीडिया लोगों में आजकल कितना ज्यादा प्रसिद्ध है। सोशल मीडिया की मदद से पूरी दुनिया से लोग आपस में जोड़ते हैं और अपने इंटरेस्ट शेयर करते हैं। तो जिन लोगों को आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट में इंटरेस्ट है आप उन लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पोस्ट को प्रमोट भी कर सकते हैं। ताकि आपको आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक मिले। यह तकनीक भी Off page SEO में ही आती है।
EMAIL MARKETING
आप अपने ब्लॉग पर एक सब्सक्राइब बटन लगा सकते हैं जहां से आप तरह-तरह के लोगों का ईमेल इकट्ठा कर सकते हैं उसके बाद आप ईमेल के जरिए उन लोगों तक अपनी नई ब्लॉग पोस्ट को पहचान सकते हैं। इसके अलावा अब दूसरे लोगों तक भी अपनी पोस्ट को ईमेल के द्वारा पहुंचा सकते हैं वहां से भी काफी अच्छा ट्रैफिक आपको मिलेगा।
अंत में मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि अगर आप एक प्रसिद्ध ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको SEO का ध्यान रखना होगा। क्योंकि अगर आप ब्लॉग बना भी देंगे अगर उस ब्लॉग पर लोग ही नहीं आएंगे तो आपके ब्लॉग बनाने का कोई फायदा नहीं है। एक प्रसिद्ध ब्लॉक उसी को कहा जाता है जिस पर लोग आते हैं तथा ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते हैं। आप SEO की मदद से बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।