मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये

आपके पास कोई Laptop या Computer नही है तो इस समय अगर आप सोच रहे हो Mobile se blogging kaise kare तो बिलकुल भी चिंता मत कीजिये में आपको 100% अलग तरीका बताऊंगा आपकी मोबाइल पर एक Computer देने बाला हूं जिसके मदत से आप बिना किसी जनझट से मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हो।

अगर आप सोच रहे हो की मैं भी लोगो की तरह आपको बताने बाला हूं कि आप Blogger app डाउनलोड कर लीजिए या फिर WordPress app डाउनलोड कर लीजिए तो आप गलत सोच रहे हो,मैं आपको बिलकुल Computer देने बाला हूं जिसकी मदत से आप आपकी blog को पूरा पूरा Customization कर सकते हो,जैसे कि मैं करता हु क्योंकि मेरे पास भी कोई Laptop या Computer नही है।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है

आपको एक बात की Clear जानकारी होना जरूरी है कि blogging kya hai ओर एक Blog Setup करने के लिए कौन कौन सी चीजो की जरूरत है, तो आपकी जो Doubt है कि Mobile se blogging kaise kare या फिर Kya Mobile se blogging kar sakte hai इन दोनों सवालो का जबाब मिल जाएगा। बात करता हु एक ब्लॉग सेट करने के लिए सिर्फ Internet से जुड़ना पड़ेगा उसके लिए किसी भी एक Device की जरूरत है चाहे Laptop, Computer या फिर आपका Android Mobile ही क्यों ना हो, ब्लॉग का जो भी काम है सब internet के अंदर है आपको सिर्फ बाहर से Manage करना पड़ता है, मतलब आपको एक Director की तरह काम करना पड़ेगा आपका जो भी सिस्टम, जो भी सेटिंग रहेगा सारा का सारा Server पे load रहेगा आपको सिर्फ आपकी Device की मदत से Control करना पड़ेगा।

मैं आशा करता हूं सारे के सारे फंडा आपके समझ मे आने के बाद आप भी कहेंगे तो मेरे पास जो मोबाइल है यही तो ब्लॉगिंग करने के लिए काफी है।लेकिन मेरे दोस्त ऐसा कुछ कुछ Point आता है जिसको मोबाइल से करना मुश्किल हो जाता है।

Blogging के लिए मोबाइल को कंप्यूटर बनना सीखो

सबसे पहले Google play store से 2 app इनस्टॉल करना पड़ेगा एक का नाम है UserLand ओर दूसरा app VNC Viewer

Install हो जाने के बाद UserLand को ओपन कीजिये, ओपन हो जाने के बाद बहुत सारी ऑप्शन आपको दिख जाएगा जो अभी आपको दिखा रही है वह है उसके अंदर app section तो इन apps मैं से आपको ढूंढना होगा Lxde और क्लिक भी करना पड़ेगा तो आप क्लिक कर दीजिए। अब आपके पास से कुछ Permission मांगेगा उसको allow कर दीजिए,अब आपको एक Username एक Password ओर एक VNC Password बनाना पड़ेगा।

Username में सब small लेटर डालिये और अंत मे एक नंबर जोड़ दीजिये

अब Password ओर VNC Password एक जैसा ही रख दीजिए धयान रखिए 8 अंक का होना चाहिए और इसको किसी पेपर में लिख लीजिए या फिर अच्छे से याद रखिए। उसके बाद नीचे देखिए कंटिन्यू का बटन है उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए। क्लिक करने के बाद एक नया टैब ओपन होगा जहां पर आपको तीनों ऑप्शन दिखाई देगा उनमें से आपको VNC के ऊपर क्लिक करना होगा और नीचे Continue बटन के ऊपर क्लिक करना होगा | फिर से एक पॉप के द्वारा बताया जाएगा कि अभी आपके फोन के अंदर 80 MB का एक फाइल डाउनलोड होने वाला है तो आपका फोन वाईफाई से कनेक्टेड नहीं है तो यह डाटा आपकी फोन की डाटा से काटा जाएगा तो आपको उसको Continue करना है जैसे continue करेंगे तो एक फाइल Download होना शुरू हो जाएगा आपको कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा।

Download पूरा हो जाने के बाद उसी स्क्रीन पर आपको दिखाएगा Setting up filesystem आपको कुछ नहीं करना है यह फाइल सिस्टम ऑटोमेटिक सेटिंग हो जाएगा, यहां पर आपको 10 से 12 मिनट का टाइम लग सकता है।

System पूरा हो जाने के बाद आटोमेटिक आपको VNC Viewer पर लेके जाएगा जिसको हम लोगों ने शुरुआत में डाउनलोड करके रखे थे अभी आप आपको OK की बटन के ऊपर क्लिक करना होगा फिर एक नया पेज खुलेगा और उस पेज का दाहिने साइड में ऊपर की तरफ और एक OK बटन है उसके ऊपर भी क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको VNC Password डालना है जो हम लोगों ने पहले बनाए थे

उसके बाद ऊपर Continue बटन के ऊपर क्लिक कर दीजिए अब VNC Viewer के अंदर सिस्टम लोड होना स्टार्ट हो जाएगा अब जो पॉपअप पेज आई है उसको आप स्किप कर दीजिए और पीछे देख सकते हो कि आपका सिस्टम काम कर रहा है

Skip बटन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको 15 से 20 मिनट तक की इंतजार करना पड़ सकती है But पीछे जो भी चल रहा है उसके ऊपर क्लिक मत कीजिए और सारे के सारे काम ऑटोमेटिक हो रहे हैं और ऑटोमेटिक होगा आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा सिर्फ इंतजार, जब तक डाउनलोड हो रहा है मैं आपको बता दूं यह कोई illegal काम नहीं है  बिल्कुल सही तरीका है  जिन लोगों के पास  लैपटॉप कंप्यूटर नहीं होता है  वह लोग इस तरीके से  लैपटॉप की  या फिर कंप्यूटर की  Environment क्रिएट करता है, इसको मैं बहुत दिन से यूज करता हूं और मेरे को बढ़िया से फायदा मिलता है। जब आपका यह सिस्टम पूरा पूरा कंप्लीट हो जाएगा तो नीचे Blue Colour में ओर Red Colour में लिखा हुआ आएगा Restart Your VNC viewer

तो आपको समझ लेना है कि आपका काम पूरा हो गया अब आप एक काम कीजिए आपकी बैकग्राउंड में जितने भी ऐप चल रही है फोन की होम स्क्रीन बटन के ऊपर क्लिक करके सारे के सारे ऐप को Close कर दीजिए और दुबारा से अब इसी तरीके से पहले Userland एप्लीकेशन ओपन कीजिए उसके बाद Lxde के ऊपर क्लिक कीजिए जैसे क्लिक करेंगे सीधा आपको भी VNC Viewer के ऊपर लेकर जाएगा उधर अपना Password डालिए और Ok के ऊपर क्लिक कर दीजिए

अब इस Computer को control करने के लिए आपको Cursor भी मिल जाता है दाहिने साइड से उंगली चलाओ तो आपका computer कंट्रोल होना सुरु हो जाएगा, एकदम नीचे left साइड ने एक Earth का नीसाण मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करने से Computer चालू हो जाएगा।

Mainly आपको एक बिलकुल computer का FireFox Browser मिल जाएगा जिसकी मदत से आप सारे काम कर सकते हो।ओर हाँ Key Board के लिए स्क्रीन को ऊपर से नीचे तरफ खींचो तो एक स्क्रीन आएगा उसके अंदर Key Board का चिन्ह मिल जाएगा

इसके अंदर भी कुछ छोटा मोटा Problem है जैसे कि आप सीधा Phone से Media अपलोड ओर फ़ोन की किसी भी browser से copy करके इस में paste नही कर सकते हो। उसका भी उपाय बताऊंगा चिंता मत कीजिए अभी देखए इस कंप्यूटर का लुक कुछ इस प्रकार का है अगर अभी आप मेरे Site का नाम डालकर चेक कर सकते हो

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये  (Mobile Se Blog Kaise Banaye) ?

जैसे कि मैंने पहले बता चुका हूं ब्लॉगिंग रिलेटेड जो भी काम है वह सारे के सारे इंटरनेट के अंदर से होता है तो आप एस कंप्यूटर को यूज करके इंटरनेट के अंदर सारे के सारे कम कर सकते हो जो एक असली कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से किया जा सकता हैं। लेकिन आप बिल्कुल नए हो अगर यह नहीं जानते हो कि एक ब्लॉग को सेटअप कैसे किया जा सकता है चाहे वह मोबाइल से या फिर कंप्यूटर से और आप यह ढूंढ रहे हो mobile se blogging kaise kare तो आप नीचे दिए गए मेरे इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर से पढ़िए आपको शुरू से लेकर अंत तक एक ब्लॉग सेटअप करने की सारे के सारे तरीके बताया गया है जिसको देखकर या फिर पढ़कर आप एकदम अच्छे से एक ब्लॉग साइट को सेटअप कर सकते हो।

मैं आशा करता हूं इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको पता लग गया होगा Mobile se blog kaise banaye तो इस समय मैं जो कंप्यूटर बना कर दिया हूं आपके मोबाइल के अंदर उसको इस्तेमाल करके अच्छे से एक ब्लॉक बना सकते हो वह भी आपकी खुद की मोबाइल से।

Mobile se Blog kaise likhe

जी हां आपके दिमाग में जो चल रहा है मेरे को पता है, यही चल रहा है ना आपके दिमाग में कि हम लोगों ने मोबाइल से ब्लॉग बनाना तो सीख लिया हूं लेकिन mobile se blog kaise likhe मेरे बात अगर मानोगे तो मैं आपको ही बताऊंगा कि आप यहां पर इस्तेमाल कीजिए google keep एप्लीकेशन की,google keep इनस्टॉल करके open कीजिये और जिसके बारे में भी आप ब्लॉग लिखना चाहते हो लिखना शुरू कर दीजिए चाहे आप Typing भी कर सकते हो या फिर Voice typing की मदद से ब्लॉग लिखते चले जाओ। मेरे ख्याल से या फिर मेरी तरह अगर आप वॉइस टाइपिंग को इस्तेमाल करते हो तो बहुत जल्द आपका काम खत्म हो जाएगा मतलब कम समय के अंदर आपका ब्लॉग लिखने का काम पूरा हो जाएगा।

Blog ke liye image kaise banaye मोबाइल से

हम लोगों ने काफी कुछ सीख लिया है mobile se blogging kaise kare उसके बारे में  तो आप यह भी सीख लीजिए मोबाइल से ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाएं? अगर आप सच में इमेज बनाना चाहते हो या फिर इमेज बनाना जानते हो तो आप Canva एप्लीकेशन को यूज कर सकते हो। लेकिन आप किसी दूसरे जगह से मेरे कहने का मतलब किसी कॉपीराइट फ्री इमेज वेबसाइट से इमेज को डाउनलोड करके ब्लॉक में लगाने के लिए अच्छे से एडिट करना चाहते हो तो आप Pixellab एप्लीकेशन को जरुर से इंस्टॉल कीजिए।सबसे पहले ब्लॉग के लिए इमेज को डाउनलोड कीजिए

Blog ke liye image kaha se Download kare

दोस्त ऐसे तो बहुत सारे वेबसाइट है जो आपको फ्री में कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है लेकिन इन लोगो का Terms and Conditions  भी आपको जानना पड़ेगा नहीं तो आपके ब्लॉग के ऊपर कॉपीराइट आ सकता है, मैं हमेशा दो वेबसाइट को यूज करता हूं जिसका नाम है www.pixabay.com और www.pexels.com इन दो वेबसाइट से आप आंख बंद करके इमेज डाउनलोड कीजिए और ब्लॉक के अंदर डालिए कोई issue नहीं आएगा

Pixellab Kaise chalaye

जो इमेज आप लोगों ने अभी-अभी डाउनलोड किए हो उसका Colour change,Size change  या फिर उसके ऊपर कुछ लिखना चाहते हो तो भी आप Pixellab की मदद से कर सकते हो सबसे पहले Pixellab को ओपन कीजिए

  1. यहां पर क्लिक कीजिए और Background Colour सेट कीजिए
  2. ऊपर दाहिने साइड का 3dot में क्लिक कीजिए और इमेज का साइज सेट कीजिए
  3. Left side मैं Plus आइकन के ऊपर क्लिक कीजिए और इंटरनल मेमोरी से फोटो ले लीजिए
  4. इमेज एडिट हो जाने के बाद यहां पर क्लिक करके इमेज को सेव कर लीजिए

मैं जानता हूं कि छोटा सा Tutorial के माध्यम से आपको बहुत कुछ पता नहीं चल रहा है लेकिन अब इस ऐप को इंस्टॉल कीजिए और कुछ टाइम यूज़ करने के बाद सबका सब फंक्शन आपके समझ में आ जाएगा।

Blog image optimization kaise kare

दोस्तो इमेज बनाने के बाद उसको optimize भी करना पड़ता है तो अब बात आती है mobile se blog image optimized kaise kare इस काम को करने के लिए एक छोटा सा application इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है QReduce Lite

इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है इसकी मदद से आप किसी भी फोटो को अपने हिसाब से KB में बदल सकते हो।app ओपन कीजिए जूस फोटो के ऊपर क्लिक करके गैलरी से फोटो चुनिए उसके बाद नीचे KB लगाइए 10KB, 15KB या 20 KB आप अपने हिसाब से लगाइए उसके बाद ठीक उसके नीचे स्टार्ट बटन के ऊपर क्लिक कर दीजिए तो आपका फोटो बनके Save हो जाएगा

Phone se Blog optimize kaise kare

हम लोगों ने जो कंप्यूटर बनाए थे उसके मदद से ब्लॉग को ऑप्टिमाइज करेंगे मतलब की ब्लॉक के अंदर h1,h2 लाएंगे या फिर text ko bold करेंगे। उसके लिए सबसे पहले आप फोन की क्रोम ब्राउज़र को ओपन कीजिए और उसके बाद आपका WordPress मैं ब्लॉग है तो WordPress admin पैनल को ओपन कीजिए या Blogger में ब्लॉग है तो blogger.com ओपन कीजिए और उसके बाद सबसे पहले ब्लॉक रिलेटेड जो भी इमेज अपने बने हो उसको अपलोड कर लीजिए। अगर आप चाहते हो यहीं से आर्टिकल को भी पेस्ट कर देना तो आप जहां पर भी आर्टिकल लिख कर रखे हो उसको कॉपी कीजिए और यहां पर पेस्ट कर दीजिए और उसके बाद Save ड्राफ्ट कर दीजिए। और भी एक तरीके से मैं करता हूं  आर्टिकल को  Manage पहले मैं इस कंप्यूटर को ओपन करता हूं और उसके बाद  सबसे पहले मैं  एक टाइप में गूगल कीप को भी लॉगिन करके  ओपन कर लेता हूं  और उसके बाद दूसरी टाइप में  ब्लॉगर डैशबोर्ड को ओपन करता हूं  और एक कैब से कॉपी करके दूसरी टाइप पर पेस्ट कर देता हूं। अब आप उस कंप्यूटर को ओपन कीजिए और वहां पर भी आप ब्लॉगर की या फिर वर्डप्रेस की एडमिन पैनल ओपन कीजिए आप देखिए जो भी आप यहां से अपलोड कर चुके हो वह सारे के सारे उधर भी दिख रहा है अब आप वहां से उसको अच्छी तरीके से ऑप्टिमाइज कर दीजिए।

क्योंकि क्रोम ब्राउजर से ऑप्टिमाइज करना इतने अच्छे से नहीं हो पाता है।

अब यहां पर आने के बाद मान लीजिए आप किसी भी लाइन को h2 बनाना चाहते हो तो उसके लिए उस लाइन के ऊपर कर सर को लेकर आइए और डबल टाइप करके दाहिने साइड में लेकर जाइए तो लाइन सिलेक्ट हो जाएगा और उसके बाद आप उसको h2 में बदल सकते हो। सेम इसी तरीके से आप किसी भी जगह को बोल्ट करना चाहते हो तो ऐसे सिलेक्ट कीजिए और ऊपर में B के ऊपर क्लिक कर दीजिए तो आपका अक्षर या फिर वार्ड बोल्ड हो जाएगा

बाकी जो भी काम जैसे कि google search console को देखना या फिर google analytics को check करना आप इस ब्राउज़र की मदद से या फिर इस कंप्यूटर की मदद से आराम से कर सकते हो

दोस्तो मेरे ख्याल से आपको पूरा पूरा पता चल गया है कि अगर आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप नहीं है तो Mobile se blogging kaise kare

Conclusion

●क्या ये legal है

● जी मेरे भाई बिलकुल legal है

● क्या ऐसे कंप्यूटर पर काम करना safe रहेगा

● इसका गारंटी कोई नहीं ले सकता है मेरे भाई मैं तो ऐसे ही काम करता हूं क्योंकि मेरे पास कोई कंप्यूटर लैपटॉप नहीं है तो यह खुद आपको डिसाइड करना पड़ेगा कि आप काम करेंगे या फिर नहीं

● इसकी मदद से पूरा पूरा ब्लॉगिंग किया जा सकता है

● जी हां मेरे दोस्त इसकी मदद से पूरा ब्लॉगिंग किया जा सकता है

My Advice

अगर आप अपने ब्लॉग को फुल्ली ऑप्टिमाइज करना चाहते हो तो इसका जरूरत आपको पड़ेगा तो आप इसको ट्राई कर सकते हो

Leave a Comment