दोस्तों मै आपको बिलकुल अच्छे तरीके से आपको सीखने वाला हूँ कि Email marketing kya hai और Free में Email marketing kaise kare. मै आपका ज्यादा समय ख़राब नहीं करुंगा जितना कम समय में जितना अच्छे से समझाया जा सकता है मै ऐसा ही करूँगा।
अगर आप अच्छे से आपके ईमेल को हर रोज चेक करते हो तो आप पुरे दिन में ऐसे कुछ ईमेल देख पाएंगे जो आपके काम का नहीं है या फिर आप जो करते हो उससे मिलते जुलते है।
मान लीजिये आप एक Student हो तो आपको किसी Ebook का Email मिल रहा है तो आपको समझ लेना है किसी ने Email Marketing के जरिये आपको ये ईमेल भेजा है।
ईमेल मार्केटिंग क्या है ( Email Marketing Kya Hai ) ?
अच्छा आपको Email और Marketing ये दोनों शब्द से पता लग रहा है की किसी भी चीज का Marketing किया जाता है Email के माध्यम से। अब ये चीज किसी Products भी हो सकती है या फिर किसी Services.
अच्छा मैंने आपको शुरू में ही बताया है कि आपतक जो ईमेल आके पहुँचता है जिसमे आपका interest है। यानि की अगर आप पढ़ाई कर रहे हो तो Ebook, Computer, Pen या Pencil संबधित ईमेल मिलेगा।
या फिर अपने इंटरनेट पर ये सर्च करते हो की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये तो आपको ऐसे ईमेल दिखने के मिलेगा जिसमे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताया गया है। अब ये तरीके टेक्स्ट फॉर्मेट या वीडियो फॉर्मेट में हो सकता है।
तो वो लोग ईमेल के जरिये उनके प्रोडक्ट या सर्विसेस आप तक भेजते है और आप उसको देखते हो या पढ़ते हो अगर आपकी काम की चीज है तो आप उसको खरीद भी सकते हो। घुमा फिरा के देखा जाये तो उनके प्रोडक्ट्स का प्रमोशन भी ईमेल के जरिये कर रहे है।
अब आपके मन में सवाल आ सकता है की उन लोगो को कैसे पता लग रहा है कि मै क्या करता हूँ ? मेरे को किस चीज पे इंटरेस्ट है ? तो वो ही मै आज आपको खुलके बताने वाला हूँ ईमेल मार्केटिंग क्या है और बिलकुल फ्री में ईमेल मार्केटिंग कैसे करे।
Email List for Marketing Free
दोस्तों ईमेल मार्केटिंग दो तरीके से होता है पहला फ्री तरीका और दूसरा paid तरीका लेकिन आज हमलोग ज्यादा से ज्यादा फ्री तरीके को सीखेंगे।
जैसे की हमलोग आज हमारे ब्लॉग पोस्ट की ईमेल मार्केटिंग करेंगे लेकिन आपके पास किसी दूसरा प्रोडक्ट है तब भी आप आगे पड़ते रहिए क्यूंकी सबका तरीका एक है।
सबसे पहले आपको फ्री मे हजारों email जुगाड़ करना है क्यूंकी हम लोगों को चाहिए email list for marketing free. इसके लिए आप किसी भी एक browser ओपन कीजिए
ओर (“) मे टाइप कीजिए ओर जिस देश का ईमेल लिस्ट चाहिए उसका कोड जैसे की india है तो सिर्फ ind उसके बाद space ओर उसके बाद किस लोगों का ईमेल id चाहिए बो लिखना पड़ेगा जैसे student ओर (“) को बंद करे।
उसके बाद लिखिए @gamil.com फिर सर्च करे तो अब आपके सामने जो रिजल्ट शो होगा उन एक एक रिजल्ट के अंदर एक एक ईमेल id है।
अच्छा बाइ डिफ़ॉल्ट ब्राउजर मे 10 रिजल्ट शो होता हैं लेकिन इससे समय बहत जायदा लग जाएगा तो ब्राउजर के राइट साइड मे सेटिंग की आइकान पे क्लिक करे ओर सर्च सेटिंग पे क्लिक करे।
जो सर्च रिजल्ट 10 दिखा रहा है उसको 100 तक लेके जाए ओर पेज को नीचे scrool करे देखिए select region के नीचे show more का बटन है उसपर क्लिक करने के बाद जीतने भी देश है उसका पूरा लिस्ट आपको दिखाई देगा।
अब आपको बो देश select करना है जिसका email आपको जरूरत है। उसके बाद Save बटन पे जैसे ही क्लिक करोगे एक Captcha पूरा करने के बाद आपके काम हो जाएगा।
अच्छा अब देखिए आपके search page में 100 रिजल्ट दिखाई दे रहा है। ctrl+a दबाके सबको सेलेक्ट कीजिये और ctrl+c दबाके सबको copy कीजिये।
अब browser में एक नया tab ओपन कीजिये और type कीजिये email extractor ओर सर्च कीजिये। जो भी पहला रिजल्ट आ रहा है उसको ओपन कीजिये देखिए एक box दिखाई देगा
ctrl+v दबाके उस बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये। ओर नीचे extract बटन में जैसे ही प्रेस करोगे तो आपके सामने सिर्फ gmail id का लिस्ट दिखाई देगा।
Email को सेव करे
अब जितने भी ईमेल आपको मिला है इन सबको एक notepade या google from में सेव करके रखना शुरू कीजिए।
अलग अलग तरह की सर्च करके आप ईमेल निकल सकते हो उन सबको एक जगह सेव करके रख्हे ये आपको feature में बहत काम आएगा।
आप किसी भी प्रोडक्ट को इन सारे ईमेल पर कभी भी send कर सकते हो, तो इसलिए मै कह रहा हु इंसरे ईमेल को अच्छे से सेव करके रक्खिए।
ईमेल मार्केटिंग कैसे करे ( Email Marketing Kaise Kare )
दोस्तों आपका ईमेल कालेक्ट हो जाने के बाद आती है बो बात Email marketing kaise kare क्यूँ की बहत सारे Email marketing tools उपोलब्ध है ओर उनसारे टूल्स का अलग अलग price है जो आपको देना पड़ेगा।
अच्छा देखिए जहा पर एक साथ मे हजारों email बेझना है तो आप एक एक करके नही बेझ सकते हो। तो इसलिए टूल की जरूरत पड़ता है।
ओर भी जान लीजिए इतने सारे ईमेल आप सीधा Gmail से नही बेझ सकते हो क्यूँ की एक Gmail से दिन मे आप 100 ईमेल 100 लोगों को बेझ सकते हो। तो इसके लिये भी टूल की जरूरत पड़ता है।
लेकिन आज हमलोग बात कर रहे है Free me email marketing kaise kare जैसे की ब्लॉग पोस्ट की ईमेल मार्केटिंग किया जाएगा तो मेरे खयाल से सबके पास कोई ना कोई Hosting जरूर है। तो उन होस्टिंग के अंदर एक प्रोफ़ेसोनाल Email Id आप बना सकते हो।
किसी किसी hosting मे तो आप एक से जादा ईमेल बनके Host कर सकते हो। जैसे की मै Hostinger पर ब्लॉग को होस्ट करता हूँ तो मेरे को एक से जादा ईमेल इस्तेमाल के लिये मिल जाता है।
लेकिन दिक्कत आता है उनलोगों को जिन लोगों का वेबसाईट Blogger पर है लेकिन चिंता मत कीजिए मै उनलोगों को लिये भी बताऊँगा।
Hosting Email kaise banaye
दोस्त होस्टिंग के अंदर ईमेल बनाने कर लिये आपको C-Panel को ओपन करना पड़ेगा अगर आप hostinger use करते हो तो इसके अंदर आपको Hpanel देखने के लिये मिलते है। जो की लगभग एक ही जैसे लगता है।
उसके अंदर से आपको ईमेल का सेक्शन मे क्लिक करना है। अगर आप पहले से बनके रक्खे हो तो बो आपको दिखने के मिल जाएगा। लेकिन आप पहली बार कर रहे तो Add New या Create का बटन दिख जाएगा उसमे क्लिक करके आराम से आप बना सकते हो।
अब ये जो ईमेल बनेगा उसके साथ आपका डोमेन नेम ऐड रहेगा जैसे [email protected] मेरा इस ब्लॉग का ईमेल id है। आप चाहे तो शुरू मे आपका नेम के बदले दूसरा कुछ भी डाल सकते हो।
ओर हाँ जब आप ईमेल बनाएंगे तो आपको एक अलग से Password भी बनाना पड़ेगा।
अब देखिए राइट साइड मे Webmail की नेम पे एक बटन दिखाई दे रहा है उसपर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपके सामने इस मेल की Login पेज खुल जाएगा। आपके मेल id ओर Password डाल के Login करना पड़ेगा।
Login हो जाने के बाद जैसे हमलोग Gmail send करते है उस तरह interface खुल जाएगा अब सबसे ऊपर के बॉक्स मे आपकी Id दिखाई देगा उसके नीचे की बॉक्स मे जिसको आप ईमेल Send करना चाहते हो उसकी Id डालना। आप इस बॉक्स मे खुद का एक दूसरा Gmil Id डालिए तब बाद मे आप देख सकते कैसे आया mail.
उसके नीचे जो Gmail Id आप सबसे पहले Google से जुगाड़ किए थे उनमे से 100 Id copy कीजिए ओर ईधर इस बॉक्स मे Paste कर दीजिए। अच्छा जरूर से इसको bcc सिलेक्ट सिलेक्ट कर दीजिए।
दोस्त मेरे को लग रहे की आपंकों धीरे धीरे समझ मे आ रहा है की Email marketing kya hai ओर Email marketing kaise kare
ठीक इसके नीचे जो बॉक्स आएगा उस बॉक्स मे अच्छे से Subject लिखना है आपका मेल जब लोगों के Primary Folder मे जाएगा तो बो लोगों को दिखाई देगा। तो ऐसा कुछ लिखो ताकि लोग उसको खोले।
अब आपको आपके product के बारे मे अच्छे से एक ईमेल लिखने पड़ेगा। ऐसा कुछ उसके अंदर लिखो जैसे ही लोगों के पास जाए तो अधिकतर लोग उसको खोल के पड़े। ओर ठीक इस जगह आधा लिखिए ओर बाकी पड़े लिखके उसके नीचे Link लगा दीजिए।
आप चाहे तो छोटा सा Image को भी लगा के उसके अंदर भी Link Add कर दीजिए। पूरा मेल अच्छे से डिजाइन हो जाने के बाद नीचे Send बटन पे क्लिक कर दीजिए।
कुछ मिनट बाद खुद के Gmail को चेक कीजिए देख पाएंगे Primary फ़ोल्डर मे ये मेल जा चुके होंगे। अगर मेल प्राइमेरी फ़ोल्डर नही या रहा है तो अगली बार Priority को High करके Send करना पड़ेगा।
अब इस तरीके से आप दिन मे 2000 तक ईमेल फ्री मे सेन्ड कर सकते हो। तो सायद आपको पता लग गया की Free me Email marketing kaise kare.
Blogger Blog Post marketing kaise kare
अच्छा जिन लोगों के पास Hosting है बो लोग तो इस तरीके से ईमेल मार्केटिंग कर सकते है, लेकिन जिन लोगों के पास Hosting नही है येणे की Blogger use करते है तो बो लोग अपने ब्लॉग पोस्ट की Email marketing kaise kare.
अच्छा ऐसे बहत सारे Email marketing tools है जिनका छोटा छोटा Pack आप फ्रे मे Use कर सकते हो जैसे की
- Mailchimp.com
- Mailjet.com
- Mailerlite.com
- Sendinblue.com
- Convertkit.com
अच्छा इन सारे Website को Use करके आपलोग महीने का 50,000 तक फ्रे ईमेल Send कर पाओगे। तो Blogger पर जिन लोगों का Website है बो लोग जरूर से फायदे उठाए।
Email Validation Tools
दोस्तों ईमेल को एकट्ठा करने के बाद ओर भी एक काम होता है Email Validation । येणे की जिन सारे ईमेल का लिस्ट अपने बनाए हो उसमे से कुछ ऐसा ईमेल होगा जो आज के तारीख में काम नही करता नही है। तो ऐसा कुछ Email Validation Tools है जिसके मदत से आप उनसारे ईमेल को अपने लिस्ट से डिलीट कर सकते हो।
- ZeroBounce
- MillionVerifier
- MyEmailVerifier
- DataValidation
- xverify LLC
उपर मे दिए गया इन सारे टूल्स के मदत से आप Expire ईमेल को एक साथ मे Filter कर सकते हो।
Conclusion : कुछ सोचने की जरूरत नही है अगर आप इसको लगातार use करके लोगों तक ईमेल भेजते रहोगे तो जरूर से बहत जादा ट्राफिक आप ला पाएंगे या फिर किसी sells का लिंक है तो भी आप बहत जादा सेल्स कर पाएंगे।
My Advice : दोस्त जो भी काम करोगे सब साठीक रास्ते से कीजिए जैसे मैंने सिखया हु कोई गलत रास्ता मत चुनिये क्यूँ की Blogging भी एक Business है इसको भी