ब्लॉग या वेबसाइट डोमेन क्या है ?

आपको पता चल गया है होगा की ब्लॉगिंग क्या होता है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें लेकिन ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी आज की तारीख में अत्यधिक पॉपुलर दो ही प्लेटफार्म है पहला गूगल का खुद का Blogger.com और दूसरा पॉपुलर CMS WordPress है

आप जो भी लिखते हो उसको Content कहते है Blogger.com के ऊपर अगर आप ब्लॉग बनाते हो तो आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा लेकिन वहीं अगर आप WordPress के ऊपर ब्लॉग बनाओगे तो शुरू में आपको कुछ खर्चा करना पड़ेगा Blogger.com पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको google खुद फ्री में Domain (डोमेन नेम) एवं Hosting (होस्टिंग) देता है। WordPress पर ब्लॉग बनाने के समय आपको खुद पैसा देकर Domain Name (Custom Domain) और Hosting Service खरीदना पड़ता है।

डोमेन क्या है (Domain Kya Hai) ?

डोमेन नाम एक ब्लॉग का वह address होता है, जिसकी सहायता से एक User आपकी वेबसाइट तक पहुँचता है यहां तक आने के बाद आपके मन में चल रहा होगा कि डोमेन क्या है? उदाहरण के रूप में बता रहा हूं दुनिया में जितने भी लोग है हर किसी को एक नाम दिया जाता है ताकि उसी नाम से उनका परिचय बनता है, उसी नाम से उनको बुलाया जाता है, उसी नाम से उनके घर में चिट्ठी आती है

ऐसा ही इंटरनेट की दुनिया में भी अगर आप ब्लॉग साइट बनाते हो वेबसाइट बनाते हो या फिर यूट्यूब पर चैनल बनाते हो तो उन सारे जगह आपकी साइट के लिए एक नाम होना जरूरी है उसी को डोमेन नेम (Custom Domain) कहते हैं जैसे कि मेरे इस साइट का नाम MOTIVATEMEINDIA है उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए कि डोमेन नाम क्या होता है

डोमेन कहाँ से खरीदे (Domain Kaha se Buy Kare) ?

जैसे आपको पता चला डोमेन क्या है अब आपके दिमाग में यह चल रहा होगा कि डोमेन कैसे खरीदें और कहां से खरीदें मतलब डोमेन कौन बेचता है

दोस्तों आज के समय में बहुत ज्यादा कम्पनिया आ चुकी है जो आपको डोमेन बेचती है लेकिन हर कंपनी का डोमेन अच्छे से काम नहीं करता है और साथ ही साथ उन लोगों की सर्विस भी अच्छी नहीं है, मैं कुछ कंपनी के नाम बता रहा हूं जहाँ से आप डोमेन नेम खरीद सकते हो

1.Go Daddy

2. Big Rock 

3.Name Cheap

और भी बहुत सारी डोमेन कम्पनिया है

अब आपके दिमाग में चल रहा होगा कि वहां से डोमेन नेम खरीदने का तरीका क्या है हैं, ओके, मैं वही बताने वाला हूं कि इन सारे कंपनी के पास से डोमेन नेम कैसे खरीदें? उदाहरण के लिए मैं यहां पर Bigrock से डोमेन नेम खरीद के दिखा रहा हूं लेकिन हर एक कंपनी के पास जब आप Domain खरीदने के लिए जाओगे तो तरीका लगभग लगभग एक जैसा ही है

डोमेन कैसे खरीदे (Domain Kaise Buy Kare) ?

सबसे पहले आपको BigRock की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए Check Now बटन के ऊपर क्लिक कीजिए

वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद ऊपर में जो सर्च बॉक्स दिख रही है वहां पर आपके पसंदीदा या फिर आपके टॉपिक के हिसाब से आप डोमेन नेम इंटर कीजिए और उसके बाद डॉट कॉम लिखकर पास के बटन के ऊपर क्लिक कीजिए

क्लिक करने के बाद यह आपको बताएगा कि आपके द्वारा चुने गए नाम का डोमेन नेम उपलब्ध है या फिर पहले किसी ने इस नेम के ऊपर डोमेन नेम खरीद लिया है ध्यान रखिए किसी भी एक नाम के ऊपर सिर्फ एक ही Domain बनता है तो अगर आपको उपलब्ध दिखा रहा हैं तो अच्छा है नहीं तो आप नाम में थोड़ा सा अदला बदली कीजिए

जैसे आपका नाम उपलब्ध हो जाता है अब देखिए नीचे आपको बहुत सारे डोमेन दिखा रही है मतलब कि .com तो है ही है और साथ में .in .net .org इस तरह का एक्सटेंशन दिखाता है तो इनमें से आप किसी को भी खरीद सकते हो या फिर आप सब को एक साथ खरीद सकते हो

टॉप लेवल डोमेन या फिर TLD डोमिन तो आप जिसको खरीदना चाहते हो उसके राइट साइड में देखिए BUY लिखा हुआ है तो उस BUY के ऊपर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद देखिए नीचे ऊपर या फिर राइट साइड Check Out का एक बटन आ रहा है उसके ऊपर क्लिक कीजिए

तो इस समय आपको Website Builder लेने के लिए कह सकते हैं लेकिन आपको Continue to Checkout without website builder के ऊपर क्लिक करके आगे जाना है

अब इस पेज के ऊपर आने के बाद सबसे पहला काम देखिए आपको कुछ एक्स्ट्रा Addons साथ में दे रहा है जिसके लिए अलग से चार्ज करता है जिसमें यह कहा जाता है कि आपकी सिक्योरिटी को आप हाइड रखिए, तो आप चाहे तो उनको साथ में खरीद सकते हो मेरे ख्याल से शुरुआत में उन चीजों का उतना कुछ जरूरत है नहीं तो इसलिए आप उसको ऑफ कर दीजिए या फिर अगर आप कंप्यूटर से कर दी हो तो एक check बटन दिखाई दे रही है left साइड में वहां पर क्लिक करके हटा दीजिए

इसको हटा देने के बाद अब देखिए पैसे की परिमाण बहुत कम हो गया। अब जो पैसे दिखा रही है यह सिर्फ आपका डोमेन नेम का चार्ज है 2 साल की मतलब बाय डिफॉल्ट 2 साल सिलेक्ट होता रहता है लेकिन आप चाहे तो इसको 1 साल 5 साल या फिर 2 साल में परिवर्तन कर सकते हो तो उसके लिए मोबाइल पर देखिए नीचे एक Change Tenure का बटन दिख रहा है ओर कंप्यूटर में ऊपर 2 Years लिखा हुआ है

उसके ऊपर क्लिक करके परिवर्तन कर लीजिए मेरे ख्याल से शुरुआती में आप 1 साल ही रखिए

उसके बाद नीचे Next की बटन के ऊपर क्लिक कीजिए

Next दबाने के बाद अभी आपको एक नए अकाउंट बनाने हैं उसके लिए मोबाइल से अब देख रही हो नीचे Create Account ऑप्शन है उस पर क्लिक कीजिए या फिर कंप्यूटर से कर रही हो तो बाएं साइड में खुद की विवरण भरने की जगह मिल रही है वहां पर आपकी विवरण भरना होगा

अभी आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उधर आपको आपकी विवरण भरना होगा जैसे मैंने फोटो में भरा हूं ऐसे देख कर खुद भी भर लीजिए और पासवर्ड जैसे मैंने भरा हूं ऐसे ही आपको कम से कम 9 अंक का भरना होगा उनमें कम से कम एक कैपिटल लेटर एक स्माल लेटर एक नंबर और एक न्यूमैरिक नंबर होना जरूरी है जैसे मैंने भरा हूं कुछ उस टाइप का आप भी भर लीजिए

सब कुछ भरने के बाद Create Account पर क्लिक कीजिए

अकाउंट बनाने की समय हम लोगों ने जो यूजरनेम और पासवर्ड बनाए थे अभी उसको इंटर कीजिए नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक कीजिए अभी देखिए आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन मतलब की बिग्रॉक को अभी आपको पैसा देना होगा तो यहां पर बहुत सारे पैसे भरने की सुविधा आपको मिल जाएगा आप अपने हिसाब से सुविधा चुनिए और उसके बाद नीचे Pay के बटन के ऊपर क्लिक कर दीजिए

तो Finally जब आपका परचेज कंप्लीट हो जाएगा तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके ऊपर लिखा रहेगा Your Purchase is Complete

तो आपका एक डाउट तो क्लियर हो गया कि डोमेन कैसे खरीदे अभी जल्दबाजी में इस पेज को छोड़कर मत जाइए क्योंकि अभी हम लोगों को यह भी जानना बाकी है की वेब होस्टिंग कैसे खरीदें

लेकिन उससे पहले मैं और भी कुछ अच्छे अच्छे डोमेन सर्विस कंपनी की तस्वीरें जो मैंने ऊपर जोड़ा हूं आप सीधे उन सारे तस्वीरें ऊपर क्लिक करके जानकारी ले सकते हो या फिर मेरे ख्याल से आप सारे कंपनी को एक एक बार चेक कर लीजिए कि अभी कौन सी कंपनी आपको सस्ते में डोमेन दे रहे हैं

आशा करता हूँ की आप सभी को ये आर्टिकल पसंद आया होगा

Leave a Comment